December 24, 2024

जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग….दिल्ली एंटी रैगिंग सेल में हुई थी शिकायत….7 छात्र सस्पेंड…

0

जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है।

image_750x_61141842d5775

जगदलपुर। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। मेडिकल कॉलेजों में रैंगिंग का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा है। इस मामले में पीड़ित छात्रों ने स्थानी प्रबंधन के बजाय सीधे दिल्ली में शिकायत की है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू हो गयी है। भेज गए मेल में पीड़ित छात्र ने रैगिंग की पूरी कहानी अफसरों को बताया है। पीड़ित जूनियर छात्रों ने 6 सीनियर छात्रों के खिलाफ लिखित में की है। डीन US पैकरा ने इसकी पुष्टि की है।

खुलासा किया है कि कॉलेज के 62 जूनियर छात्रों के साथ 8 अगस्त को रैगिंग ली गई थी। इस दौरान कमरे में बंद कर पिटाई भी की। रैगिंग के शिकार छात्र ने इसकी शिकायत दिल्ली एंटी रैगिंग सेल से किया है। जिसके बाद इस मामले में जांच के आदेश दिए है। डीन US पैकरा ने बताया कि मामले की जांच के बाद महाविद्यालय प्रशासन ने वर्ष 2016, 2017 और 2018 बैच के सात छात्रों को कनिष्ठ छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में अगले एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया है।


उन्होंने कहा कि अभी तक इस मामले में पुलिस में कोई भी शिकायत नहीं की गई है। रैगिंग करने के आरोपी छात्रों का नाम उजागर नहीं किया गया है। वहीं जिन 6 सीनियर छात्रों के नाम सामने आए हैं वे 2016 बैच के दो और 2018 बैच और 2017 बैच के दो छात्र शामिल है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज ने भी मामले में रिपोर्ट भेजी है। 7 स्टूडेंट को निष्कासित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed