GP SINGH ब्रेकिंग: निलंबित ADG जीपी सिंह के गृहग्राम में कोतवाली पुलिस ने दी दबिश
रायपुर। राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद अपने शासकीय निवास से फरार चल रहे चल रहे निलंबित एडीजी जीपी सिंह की तलाश में पुलिस ने तेजी से शुरू कर दी है।
रायपुर। राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद अपने शासकीय निवास से फरार चल रहे चल रहे निलंबित एडीजी जीपी सिंह की तलाश में पुलिस ने तेजी से शुरू कर दी है। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने निलंबित एडीजी सिंह के ओडिशा स्थित गृहग्राम में दबिश दी।
दबिश के दौरान निलंबित एडीजी पुलिस टीम को नहीं मिले। निलंबित एडीजी के नहीं मिलने पर कोतवाली पुलिस की टीम ने उनके रिश्तेदारों से पूछताछ की और संपर्क होने पर उपस्थित होने का निर्देश देकर वापस लौट आए।
क्योझर जिले में एडीजी का गांव
पुलिस सूत्रों के अनुसार निलंबित एडीजी सिंह (GP SINGH) का गांव ओडिशा के क्योझर जिले में है। गांव का नाम पुलिस द्वारा बड़बिल बताया जा रहा है। ओडिशा में दबिश देने से पूर्व रायपुर पुलिस के अधिकारी निलंबित एडीजी को अपना बयान दर्ज कराने के लिए दो बार नोटिस जारी कर चुके हे। पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने पर निलंबित एडीजी हर बार बीमार होने का हवाला देते है और कोतवाली पुलिस से अतिरिक्त समय मांगते है।