बड़ी खबर : राजधानी रायपुर में डेंगू से 13 साल की बच्ची की मौत…परिवार के दो अन्य सदस्य भी डेंगू से ग्रस्त….
रायपुर। राजधानी रायपुर में डेंगू लगातार पैर पसारते जा रहा है।
रायपुर। राजधानी रायपुर में डेंगू लगातार पैर पसारते जा रहा है। 13 साल की बच्ची की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि मृतक बच्ची के परिवार के दो और सदस्य भी डेंगू की चपेट में आ गए थे, लेकिन उपचार के बाद वे स्वस्थ हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्ची सिकलिंग बीमारी से भी पीड़ित थी और डेंगू की चपेट में आने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।