खड़े ट्रक में ट्रेलर ने मारी टक्कर, ड्रायवर जिंदा जला
बिलासपुर। रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे पर भोजपुरी टोल नाके के आगे देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़े दो ट्रको में मार टक्कर मार दी।
बिलासपुर। रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे पर भोजपुरी टोल नाके के आगे देर रात तेज रफ्तार ट्रेलर ने खड़े दो ट्रको में मार टक्कर मार दी। हादसे में आगजनी हो गई और ट्रेलर का ड्रायवर जिंदा जल गया। ट्रक ड्रायवरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को सूचना दी है। मामलें में पुलिसकर्मी जांच कर रहे है।
बिलासपुर पुलिस के अनुसार घटना हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल नाके को पार करते ही पंजाबी ढाबा के ठीक सामने की है। हादसा देर रात की बताया जा रहा है। ट्रकों में आगजनी होने के बाद आस-पास के लोग समेत ढाबा संचालक मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को घटन की सूचना दी। घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।
सुरक्षा और स्थिति पर नियंत्रण लाने के लिए बिलासपुर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस बल तैनात किया है।