आईंजी रतन लाल डांगी ने चेक पोस्ट सीमाओं और थानों का किया निरीक्षण,दिए विशेष दिशा निर्देश
संवाददाता – इमाम हसन
सूरजपुर – जिले मे लाकडाउन के दौरान जिले के सीमाओ का जायजा लेने सरगुजा रेंज के आईजी रतन लाल डांगी पहुंचे। जहां आईजी ने जिले के एसपी से लाकडाउन के व्यवस्थाओ का जानकारी लिया। वही लटोरी चौकी के चेकपोस्ट धोंधा मे पहुंच पुलिस व्यवस्था का जायजा लेकर पुलिस जवान, राजस्व व स्वास्थ्य कर्मीयो का हौसला अफजाई किए। वही चांदनी और मोहरसोप थाने का औचक निरीक्षण कर विशेष दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि सूरजपुर जिले मे 22 सितंबर के रात 9 बजे से 1 अक्टुबर तक जिले को कंटेनमेंट कर लाकडाउन किया गया है। ऐसे मे जिले के सभी 13 सीमाओ पर भारी पुलिस बल भी तैनात किए गए है।