टीएस सिंह देव के मंत्री पद से इस्तीफा देने की खबरें बिल्कुल झूठी और निराधार…उनके खिलाफ फैलाई जा रही अफवाह
छत्तीसगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक नेशनल चैनल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफा देने की खबर अपने चैनल पर प्रसारित किया.
रायपुर।छत्तीसगढ़ में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक नेशनल चैनल ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के इस्तीफा देने की खबर अपने चैनल पर प्रसारित किया. मंत्री ने खुद इस खबर का खंडन किया.
इसके लिए टीएस सिंहदेव के कार्यालय की ओर से बयान जारी किया गया. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अपने पद से इस्तीफा देने की खबर केवल पूर्णतः असत्य और निराधार है. टीएस सिंहदेव के खिलाफ यह अफवाह फैलाई जा रही है.
सभी से निवेदन है कि ऐसी झूठी खबरों पर ध्यान न दें.