Raipur: Online क्रिकेट सट्टा का भंडाफोड़, पुलिस ने मकान में दी दबिश, 2 आरोपी गिरफ्तार, लाखों के सट्टा पट्टी बरामद
रायपुर। राजधानी में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने का खुलासा हुआ है.
रायपुर। राजधानी में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने का खुलासा हुआ है. तेलीबांधा पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिनके नाम अनिल चावला और संजय है। मौके से पुलिस ने 8 नग मोबाइल, 1 लैपटॉप, नगदी समेत लाखों का सट्टा पट्टी बरामद किया है.
दोनों आरोपी तमिलनाडु प्रीमियर लीग के मैच में सट्टा खिला रहे थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीम को हाईटेक तरीके से क्रिकेट सट्टा चलाने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर श्याम नगर स्थित मकान पर पुलिस ने दबिश दी. वहां मौजूद दोनों आरोपी ऑनलाइन एप के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिला रहे थे. जिनके खिलाफ कार्रवाई की गई.