बड़ी ख़बर: चाक़ू लेकर घूम रहा था युवक, पहुंची पुलिस तो किया हमला, आरक्षक घायल
रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद है की अब उन्हें वर्दी का भी खौफ नहीं रहा।
रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसलें इतने बुलंद है की अब उन्हें वर्दी का भी खौफ नहीं रहा। डायल 112 के एक आरक्षक जिसे एक युवक को चाक़ू लेकर घूमने की सुचना मिली। जब 112 की टीम मौके पर पहुंची तो एक आरक्षक उसे पकड़ने के लिए उसकी तरफ बढ़ा।
जैसे ही उसने पुलिस को देखा उसने तत्काल चाक़ू निकाला और आरक्षक पर वार करना शुरू कर दिया। बावजूद इसके आरक्षक आरक्षक ने उसे दबोचने में कामयाबी हासिल की।
दरअसल ये पूरा मामला गोलबाज़ार में डायल 112 के टाइगर 1 का है। टाइगर 1 में तैनात आरक्षक कुलदीप नेताम और उसकी टीम को इस बात की खबर मिली थी एक युवक के पास धारदार हथियार है, जो संभवतः किसी घटना को अंजाम देने की नियत से लेकर निकला है।
मुखबिर की इस सुचना पर डायल 112 की टाइगर 1 की टीम मौके पहुंची। जैसे ही आरक्षक कुलदीप युवक की तरफ बढ़ा उसने चाक़ू निकाल कर कुलदीप के हाथ और गाल पर तेज़ी से वार कर दिया। खुद को सम्हालते हुए कुलदीप ने आरोपी आकाश को धार दबोचा। जिसके बाद उसे गोलबाज़ार थाना लाया है।