चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की खबर को लेकर सीएम के दामाद ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, इंडियन एक्सप्रेस के संपादक समेत केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को भेजा नोटिस
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण मामले को लेकर देश के प्रतिष्ठित अखबार में इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर को लेकर अब एक नया मोड़ आ गया है।
दुर्ग।चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण मामले को लेकर देश के प्रतिष्ठित अखबार में इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर को लेकर अब एक नया मोड़ आ गया है।
सीएम भूपेश बघेल के दामाद क्षितिज चंद्राकर ने इस खबर को लेकर कोर्ट में चुनौती दी गई है। इसके साथ ही अखबार के चीफ एडिटर, पत्रकार के साथ साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर को नोटिस भेजा है।
भेजे गए नोटिस में क्षितिज चंद्राकर ने कहा है कि रिपोर्ट के द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार हैं। अखबार के इस रिपोर्ट से उनके और उनके के परिवार की प्रतिष्ठा खराब हुई है। क्षितिज ने कहा है कि जिस तरह की खबरें प्रकाशित की गई हैं, उससे उन्हें और परिवार को मानसिक आघात पहुंचा है।
गौरतलब हो कि 29 जुलाई को इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के अधिग्रहण के संबंध में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। जिसमें कहा गया था राज्य सरकार सीएम भूपेश बघेल के दामाद के परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए ही इस निजी मेडिकल कालेज का अधिग्रहण कर रही है. जिसके बाद देश और प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया था।
इंडियन एक्सप्रेस अखबार में खबर लगने के बाद देश और प्रदेश के कई भाजपा नेताओं ने इस रिपोर्ट की कटिंग सोशल मीडिया में शेयर की थी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी इस अखबार की कटिंग को सोशल मीडिया में शेयर किया था, इसके साथ साथ नागरिक उड्डन मंत्री ज्योर्तिरादित्य सिधिंया ने भी भूपेश बघेल पर परिवार को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए थे।