गोलबाजार बंजारी मंदिर में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, नकदी समेत 5 चोरों को किया गिरफ्तार
रायपुर के गोलबाजार बंजारी मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दानपेटी की चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रायपुर।गोलबाजार बंजारी मंदिर में चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, नकदी समेत 5 चोरों को किया गिरफ्तार रायपुर के गोलबाजार बंजारी मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दानपेटी की चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दिनांक 29.07.2021 के सुबह करीब 07.00 बजे मंदिर के पुजारी ने जब मंदिर में प्रवेश किया तो देखा कि दरवाजे का ताला टूटा था और दानपेटी अपनी जगह पर नहीं थी। तलाश करने पर मंदिर के पीछे टूटी हुई दानपेटी और कुछ चिल्लर मिले. जिसकी शिकायत गोल बाजार थाने में की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पतासाजी की। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना में संलिप्त नज्जू उर्फ अब्दुल अजीम जो कि पूर्व में भी चोरी के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका था के बारे में जानकारी मिली। जिसके आधार पर टीम ने नज्जू उर्फ अब्दुल अजीम को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ की ।
जिसके बाद आरोपी नज्जू ने अन्य साथी प्रकाश चन्द्राकर, अतीक खान, राजेश साहू और अजय विश्वकर्मा के साथ मिलकर मंदिर में रखें दान पेटी से नकदी रकम चोरी करना स्वीकार किया । जिस पर टीम के सदस्यों ने घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की नकदी 58,155/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाई की है। आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं मशरूका बरामद करने में निरीक्षक के.के.वाजपेयी थाना प्रभारी गोलबाजार, सउनि. गौतम, आर. नरेन्द्र वर्मा, जसवंत शर्मा एवं अमित कुमार की सराहनीय भूमिंका रहीं।