राजनीतिक संरक्षण के नीचे फिर शुरु हुआ रेत खनन का अवैध खेल, सरकार को लग रहा करोड़ों का चूना
राजनांदगाँव जिले में मुरूम और रेत के अवैध खनन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । वहीं अवैध खनन पर नकेल कसने वाला खनिज विभाग सोया हुआ है।
संवाददाता- कामिनी साहू
राजनांदगांव।राजनांदगाँव जिले में मुरूम और रेत के अवैध खनन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं । वहीं अवैध खनन पर नकेल कसने वाला खनिज विभाग सोया हुआ है। ऐसा लगता है मानो खनन माफिया के आगे सरकारी तंत्र ने घुटने टेक दिए हो।
कुछ समय पहले डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जामसरार में अवैध रूप से रेत निकालने का खुलासा पत्रकारों की टीम ने किया था. जिसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई थी। लेकिन एक बार फिर डोंगरगांव के जामसरार में रेत माफियाओं को राजनीतिक दलों और शासकीय अधिकारियों का पूरा संरक्षण मिल रहा है । जिसके कारण कुछ दिनों से रेत माफिया दिन दहाडे जामसरार से रेत निकाल रहे हैं । माफिया अवैध खनन कर सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगा चुके हैं।