आज से10वीं और 12वीं की लगेगी क्लास, कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश
रायपुर। करीब डेढ़ साल से बंद छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई के लिए आज से खुल जाएंगे।
रायपुर।करीब डेढ़ साल से बंद छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई के लिए आज से खुल जाएंगे। हालांकि अभी सिर्फ 10 वीं और 12 वीं की ही ऑफलाइन क्लास होगी। फिलहाल 6 वीं, 7 वीं, 9 वीं और 11 वीं की कक्षाएं नहीं लगेगी।
राज्य के 45 केंद्रीय विद्यालयों में भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरु हो जाएगी। फिलहाल अलग-अलग ग्रुप बनाकर हर रोज 50 प्रतिशत छात्रों को ही स्कूल बुलाया जाएगा। मास्क और सैनेटाइजर सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। गेट में ही टीचर स्कूल आने वाले छात्रों की थर्मल स्कैनिंग करेंगे।
स्कूलों में सुबह की प्रार्थना फिलहाल नहीं होगी। खेल-कूद भी नहीं होगा। हालांकि, पढ़ाई के घंटे पहले जैसे रहेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खुलने को ध्यान में रखकर अपने 600 अफसरों को मोर्चे पर उतार दिया है। ये अफसर जांच कर रहे हैं कि सरकार की ओर से तय 26 बिंदुओं के अनुसार स्कूलों में व्यवस्था की गई है या नहीं।