रायपुर पश्चिम विधानसभा के शासकीय स्कूलों को विधायक ने करवाया सैनिटाइज, 2 अगस्त से स्कूल खुलने से पहले बरती जा रही है सावधानी
कोरोना संक्रमण दर में कमी आने पर छत्तीसगढ़ शासन ने 02 अगस्त से सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों को खोले जाने के आदेश जारी किए हैं।
रायपुर।रायपुर पश्चिम विधानसभा के शासकीय स्कूलों को विधायक ने करवाया सैनिटाइज, 2 अगस्त से स्कूल खुलने से पहले बरती जा रही है सावधानी कोरोना संक्रमण दर में कमी आने पर छत्तीसगढ़ शासन ने 02 अगस्त से सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों को खोले जाने के आदेश जारी किए हैं।
जिस के बाद जहाँ एक ओर विद्यार्थियों के बीच उत्साह का माहौल हैं वहीं दूसरी ओर संसदीय सचिव एवं रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। विकास उपाध्याय ने पश्चिम विधानसभा के सभी शासकीय स्कूलों को खोले जाने के पहले अपनी मौजूदगी में सैनिटाइज करवाया।
विधायक विकास उपाध्याय ने अपने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी शासकीय स्कूलों के शाला समिति के सदस्यों,कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के सभी शासकीय स्कूलों में स्वयं खड़े होकर सैनिटाइजर,ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाया । साथ ही विधायक ने फॉगिंग मशीन की कमान खुद संभाली और कक्षाओं को सैनिटाइज किया।
विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि कोरोना संक्रमण से सम्पूर्ण विश्व बीते लगभग 2 वर्षों से प्रभावित रहा हैं जिसके कारण सभी सार्वजनिक गतिविधियां बंद रही हैं,अब कोरोना संक्रमण दर में कमी आने पर छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया हैं ।जिसके बाद से बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी शासकीय विद्यालयों के कक्षाओं को सैनिटाइज किया जा रहा है। साथ ही विधानसभा के सभी निजी विद्यालयों को भी पत्र लिखकर सैनिटाइज करने के लिए निवेदन किया गया हैं। इसके साथ ही विधायक विकास उपाध्याय ने शाला परिवार के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं, कर्मचारियों जिन्होंने कोविड का टीका लगवा लिया है । उनके नाम स्कूल के सूचना पटल पर चिपकाने को कहा है। ताकि बचे हुए अन्य कर्मचारी भी जल्द से जल्द टीका लगवाकर अपनी जिम्मेदारी निभाए।