शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा के अरेस्ट के बाद शेयर किया यह पोस्ट
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार की रात को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट किया।
मुंबई।शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को सोमवार की रात को मुंबई पुलिस ने अरेस्ट किया। राज पर आरोप है कि वह पोर्न फिल्म बनाकर उनको मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से पब्लिश करते है और उन्हें 23 जुलाई तक कस्टडी में रखा गया है। राज के अरेस्ट के बाद से सभी इंतजार कर रहे थे की शिल्पा ने अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है। फाइनली शिल्पा ने कल रात अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला।
शिल्पा ने एक किताब के पेज को शेयर किया जिसपर लिखा है, “कभी भी गुजरे हुए कल को गुस्से में न देखो और आने वाले कल से डरो मत। आज में अवेयर होकर जियो। “
पोस्ट में आगे लिखा, “हम गुजरे हुए कल को गुस्से में देखते है जिन लोगों ने हमें हर्ट किया होता है , जिनकी वजह से हम फ़्रस्ट्रेटेड होते है या जो भी बैड लक का हमने सामना किया होता है। हम आने वाले कल को डर के साथ देखते है कि हमारी नौकरी चली जाएगी,हमें कोई बीमारी हो जाएगी, या हमारा कोई अपना हमें छोड़ कर चला जाएगा।
बल्कि यह सब छोड़कर हमें आज में रहना चाहिए -जाने वाले पल या आने वाले पल की चिंता किये बिना, हमें आज में जीना चाहिए। मैं एक लम्बी सांस लेकर खुश हूँ की मैं आज जीवित हूँ। मैंने पास्ट में भी चुनौतियों का सामना किया है और फ्यूचर में भी डट कर सामना करुँगी। आज में जीने से मुझे कोई नहीं डिस्ट्रक्ट कर सकता। “
इस पोस्ट के माध्यम से पता चलता है शिल्पा एक बुरे वक़्त से गुजर रही है लेकिन वह हर मुश्किल का सामना करने के लिए तैयार है।
मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को IPC के सेक्शन 420,34, 292 और 293 के तहत बुक किया है। उनको आईटी एक्ट और इंडीसेंट रेप्रेसेंटेशन ऑफ वीमेन (प्रोहिबिशन) एक्ट के तहत भी चार्ज किया गया है। वही केस को लेकर इन्वेस्टीगेशन अभी चल रही है और अब तक शिल्पा की इसमें इन्वॉल्वमेंट नहीं पायी गयी है।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20953http://bhupeshexpress.com/?p=20953