December 23, 2024

दीपक चहर ने राहुल द्रविड़ को बताया ‘पूरे इंडिया का गुंडा’, एमएस धोनी को भी किया याद

0

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अपने शांत स्वभाव के लिए हमेशा मशहूर रहे हैं। हाल में उनको लेकर एक ऐड आया था, जिसमें उनको गुस्सा करते हुए दिखाया गया था।

deepak-chahar-dravid-and-dhoni

नई दिल्ली।टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अपने शांत स्वभाव के लिए हमेशा मशहूर रहे हैं। हाल में उनको लेकर एक ऐड आया था, जिसमें उनको गुस्सा करते हुए दिखाया गया था। उस ऐड में द्रविड़ बैट से गाड़ी पर हमला करते दिखे थे और बाद में चिल्लाते हुए कहा था, ‘मैं इंद्रानगर का गुंडा हूं।’ यह ऐड खूब वायरल हुआ था और अभी तक इसकी चर्चा होती रहती है। द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर श्रीलंका के दौरे पर हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 20 जुलाई को खेला गया था, जिसमें भारत ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। दीपक चाहर ने नॉटआउट 69 रनों की पारी खेलकर भारत को यह जीत दिलाई थी। तीसरे वनडे से पहले दीपक चाहर ने कहा कि द्रविड़ सिर्फ इंद्रानगर के नहीं बल्कि पूरे इंडिया के गुंडे हैं।

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ अपने शांत स्वभाव के लिए हमेशा मशहूर रहे हैं। हाल में उनको लेकर एक ऐड आया था, जिसमें उनको गुस्सा करते हुए दिखाया गया था। उस ऐड में द्रविड़ बैट से गाड़ी पर हमला करते दिखे थे और बाद में चिल्लाते हुए कहा था, ‘मैं इंद्रानगर का गुंडा हूं।’ यह ऐड खूब वायरल हुआ था और अभी तक इसकी चर्चा होती रहती है। द्रविड़ इस समय टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर श्रीलंका के दौरे पर हैं। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 20 जुलाई को खेला गया था, जिसमें भारत ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी। दीपक चाहर ने नॉटआउट 69 रनों की पारी खेलकर भारत को यह जीत दिलाई थी। तीसरे वनडे से पहले दीपक चाहर ने कहा कि द्रविड़ सिर्फ इंद्रानगर के नहीं बल्कि पूरे इंडिया के गुंडे हैं। चाहर ने कहा, ‘राहुल द्रविड़ सिर्फ इंडिया का गुंडा नहीं है, पूरे इंडिया का बन गए हैं।’ सीरीज के दूसरे मैच में जब टीम इंडिया मुश्किलों में घिरी नजर आ रही थी, तब द्रविड़ ड्रेसिंग रूम से डगआउट में पहुंच गए और राहुल चाहर के साथ दीपक के लिए मैसेज भेजवाया था। इसके अलावा चाहर को बैटिंग ऑर्डर में भुवनेश्वर कुमार से पहले भेजने का फैसला भी राहुल द्रविड़ का ही था।

धोनी को किया याद

दीपक चहर ने इसके अलावा पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni)को भी याद किया और बताया कि उनकी सीख हमेशा काम आती है। चहर ने कहा कि, सिर्फ सीएसके नहीं बचपन से उनसे मैच को एंड तक ले जाना सीखा है। उन्होंने हमेशा यही सीख दी है कि मैच को आखिरी तक ले जाया जाए।
गौरतलब है दीपक चाहर ने भारत को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय मुकाबले में हार के मुंह से निकालते हुए जीत दिलाई थी। उन्होंने नाबाद 69 रनों की पारी खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार के साथ 8वें विकेट के लिए 84 रन जोड़े और टीम को जीत तक पहुंचाया था।धोनी को किया याद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed