अंग्रेजी अखबार के पत्रकार राजा दास का निधन,सीएम भूपेश ने जतायी गहरी संवेदना
दैनिक अंग्रेजी अखबार द हितवाद के वरिष्ठ पत्रकार व उप संपादक राजा दास का गुरुवार देर शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में निधन हो गया।
रायपुर।दैनिक अंग्रेजी अखबार द हितवाद के वरिष्ठ पत्रकार व उप संपादक राजा दास का गुरुवार देर शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में निधन हो गया। वह 52 वर्ष के थे। वो अपने पीछे परिवार में पत्नी झूमा दास और एक पुत्र-अरीयेश दास को छोड़ गए है।
राजा दास पिछले 14 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत थे। वह पिछले 14 वर्षों से हितवाद से जुड़े थे। इससे पहले उन्हें बुधवार रात न्यू राजेंद्र नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और गुरुवार दोपहर उन्हें एम्स रायपुर ले जाया गया जहां देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20933http://bhupeshexpress.com/?p=20933