खम्हारडीह डकैती केस में 8 आरोपियों की गिरफ्तारी, दूसरी जगह डकैती डालने की योजना बनाते पुलिस ने दबोचा
खम्हारडीह थाने में दर्ज हुुई डकैती की शिकायत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है।
रायपुर।खम्हारडीह थाने में दर्ज हुुई डकैती की शिकायत का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। मामला 21 जुलाई की रात का है जब दोपहर करीब 12:30 बजे काशी अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 605 में दो हथियार बंद बदमाश घुसे लेकिन मकान मालकिन अंजलि की बहादुरी के कारण दोनों मौके से भाग गए । लेकिन अपार्टमेंट के गार्ड और अंजलि के ड्राइवर ने दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
दोनों आरोपियों के नाम दिनेश और विशाल वर्मा थे। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया।जिसमे मास्टरमाइंड अमित और होलिका ने बताया कि वो प्रार्थिया के पति के कंपनी में अकाउंटेंट था। नौकरी छोड़ने के बाद उसने साथियों के साथ मिलकर डकैती की योजना बनाई।
वारदात वाले दिन 2 लोग घर के अंदर गए थे जबकि दो बाहर खड़े थे । दो लोगों के पकड़े जाने के बाद अमित और होलिका मौके से भाग गए। पुलिस के मुताबिक ये सभी दूसरी जगह डकैती की योजना बना रहे थे।जिसकी रेकी कर ली गई थी।पुलिस ने आरोपियों के पास से हथियार और डकैती में शामिल सामानों को जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20910http://bhupeshexpress.com/?p=20910