December 24, 2024

रायपुर: अस्पताल में सात बच्चों की मौत, जिले में हड़कंप, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप

0

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब तीन नवजात की एक साथ मौत हो गई।

ED3360F1-9EB2-4CC5-B4B9-7B30449482BF-1024x624-1

रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल में उस वक्त हंगामा मच गया जब तीन नवजात की एक साथ मौत हो गई। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना मंगलवार रात 8 बजे की है। परिजनों का आरोप था कि तबीयत बिगड़ने पर बच्चों को बिना ऑक्सीजन लगाए दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा रहा था।

अस्पताल में मौजूद एक मरीज के परिजन ने दावा किया है कि तीन नहीं 7 बच्चों की मौत हुई है। परिजन के मुताबिक, वह अपनी आंखों से एक के बाद एक सात बच्चों के शव ले जाते देखे हैं। एक परिजन घनश्याम सिन्हा ने आरोप लगाया कि उसके बच्चे की स्थिति बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। बच्चे की स्थिति गंभीर थी।

उसे ले जाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत थी, लेकिन नहीं दिया गया। वे लगातार अस्पताल प्रबंधन से सिलेंडर की मांग करते रहे, लेकिन उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया नहीं कराया गया। इस दौरान भर्ती दो और बच्चों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों का गुस्सा डॉक्टरों पर फूट पड़ा। परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल मचाया। हंगामे की सूचना पर पंडरी थाने से पुलिस मौके पर पहुंची।

लगभग 2 से ढाई घंटे तक चले बवाल के बाद पुलिस के दखल से परिजन शांत हुए। अस्पताल प्रबंधन के लोग दूसरे परिजनों को समझाने में लग रहे। अस्पताल प्रबंधन ने बच्चों की मौत को सामान्य बतााया। बेमेतरा निवासी श्याम कुमार ने बताया कि वह अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए 15 जुलाई को रायपुर जिला अस्पताल पहुंचे थे।

इस दौरान डॉक्टरों ने उसे कई तरह की बीमारियां बता दी। पहले दिन कहा कि किडनी खराब है। इसके बाद कह दिया कि दिल में छेद है। फिर कहने लगे कि आपके बच्चे की जिंदगी सिर्फ 10 मिनट के लिए है। अब तक बच्चे की स्थिति की सही जानकारी नहीं दी गई है।

Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20870http://bhupeshexpress.com/?p=20870

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed