December 24, 2024

बंधक बनाए गए 7 युवकों को चेतावनी देकर नक्सलियों ने रिहा किया,बोले- पुलिस से बात करोगे तो मारे जाओगे…

0

नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में अपहरण किए गए 7 युवकों समेत ग्रामीणों को नक्सलियों ने अंतिम चेतावनी देकर रिहा कर दिया है।

breaking-news-blog-1138x658-1

सुकमा। नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में अपहरण किए गए 7 युवकों समेत ग्रामीणों को नक्सलियों ने अंतिम चेतावनी देकर रिहा कर दिया है। सकुशल घर लौटने के बाद सभी ने इसकी जानकारी दी। बताया कि नक्सलियों ने मुखबीर का आरोप लगाया था।


वहीं ग्रामीणों की गुहार के बाद रिहा किया है।आपको बता दें कि जिले के कुंदेड़ गांव के 7 युवकों समेत गांव के ग्रामीणों को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। गांव के लोगों ने नक्सलियों से रिहाई की मांग की थी।


वहीं नक्सलियों ने तोलावर्ती इलाके में जनअदालत लगाकर सभी को अंतिम मौका देकर रिहा किया है। कल रात सभी ग्रामीण और सात युवक अपने गांव कुंदेड़ पहुंचे। सूत्रों की माने तो नक्सलियों ने ग्रामीणों को चेतावनी दी है ​कि अगर वे पुलिस से बात करेंगे तो मारे जाएंगे।

Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20866http://bhupeshexpress.com/?p=20866

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed