तंत्र मन्त्र के नाम पर पैसे डबल करने के नाम पर की लाखों की धोखाधड़ी, पति पत्नी और साला गिरफ्तार
तंत्र मंत्र का झांसा देकर प्राइवेट कर्मी और उसकी पत्नी से लाखो की ठगी करने वाले आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
रायपुर। तंत्र मंत्र का झांसा देकर प्राइवेट कर्मी और उसकी पत्नी से लाखो की ठगी करने वाले आरोपियों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी 1 हजार का 15 हजार बनाने का दावा किया और 4 लाख रूपए लेकर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर राखी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले का खुलासा रायपुर पुलिस के अधिकारी जल्द करेंगे।
आरोपियों ने 100 ठगी की बात स्वीकारी
आरोपियों ने भोपाल की मोबाइल कंपनी में काम करने वाले राम ठाकुर को अपना शिकार बनाया था। आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में लेकर रायपुर बुलाया और वारदात को अंजाम देकर रायपुर के निजी होटल में छिप गए।
पुलिस ने तकीनीकी जाँच के आधार पर शातिर पति-पत्नी समेत एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने 100 से ज्यादा ठगी की बात स्वीकारी है। आरोपियों से 70 हजार नकद, कार और मटका पुलिस ने जप्त किया है।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20775http://bhupeshexpress.com/?p=20775