रायपुर सदर मार्केट की ज्वेलरी शॉप में 3 करोड़ की चोरी, बिना सेंधमारी की हुई वारदात, कर्मचारी पर आरोप
रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित नहाटा मार्केट के नगीना नुपुर ज्वेलर्स शॉप में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है।
रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार स्थित नहाटा मार्केट के नगीना नुपुर ज्वेलर्स शॉप में चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। नगीना नुपुर ज्वेलर्स शॉप से लगभग तीन करोड़ रुपए की जेवर पार होने की खबर आ रही है।पुखराज,नवरत्न समेत महंगे सोने के जेवर ले उड़ा चोर डेढ़ महीना पहले नौकरी पर रखा था राजस्थान निवासी नोकर प्रकाश को।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंच गई है और जांच में जुट गई है।
प्राथमिक जांच में नौकर प्रकाश पर ही चोरी करने की आशंका है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।पुलिस जानकारी के अनुसार सराफा कारोबारी नरेंद्र दुग्गड़ रात करीब 10.30 बजे को दुकान का शटर बंद कर घर चला गया था। दुकान के शटर तोड़ने या सेंधमारी नहीं की गई है। जिसके चलते चोरी के आरोप सीधे-सीधे नौकर प्रकाश पर लग रहे हैं।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20772http://bhupeshexpress.com/?p=20772