वाहनों के जाली सर्टिफ़िकेट तैयार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
रायपुर पुलिस ने आरटीओ के फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहनों का फिटनेस नवीनीकरण करने वाले दलाल प्रशांत दीवान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है।
रायपुर।रायपुर पुलिस ने आरटीओ के फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहनों का फिटनेस नवीनीकरण करने वाले दलाल प्रशांत दीवान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया है।
बंटी दूसरे जिलों के आरटीओ इंस्पेक्टर्स के फर्जी साइन करके कूटरचित दस्तावेज तैयार करता था। बंटी ने 11 ट्रकों का जाली फिटनेस सर्टिफिकेट तैयार किया था। परिवहन विभाग ने जांच के बाद पुलिस में इसकी शिकायत की थी। जिसके बाद खमतराई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20675http://bhupeshexpress.com/?p=20675