सीमेंट से भरे चलती ट्रक में लगी भीषण आग
भिलाई से 650 बोरी सीमेंट भरकर ओडिसा के धरमगढ़ जा रहे ट्रक में गरियाबंद से 10 किलोमीटर दूर कोडोहरदी व उर्तुली घाटी के बीच अचानक सीमेंट से भरे ट्रक में आग लग गई ।
गरियाबंद।भिलाई से 650 बोरी सीमेंट भरकर ओडिसा के धरमगढ़ जा रहे ट्रक में गरियाबंद से 10 किलोमीटर दूर कोडोहरदी व उर्तुली घाटी के बीच अचानक सीमेंट से भरे ट्रक में आग लग गई ।भिलाई से धरमगढ़ उड़ीसा जा रही एक ट्रक में आग टायर के गर्म होने से लगी आग।
बीच सड़क में सीमेंट से भरी ट्रक में आग लगने की वजह से घटना स्थल के दोनों ओर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई हजारो लोग जंगल के अंदर परेशान हो रहे हैं पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी दो घंटा लेट से 1 बजे के आसपास पहुंची तब कही जाकर आग पर काबू पाया गया तब तक ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई और सीमेंट भी खराब हो गया था।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20672http://bhupeshexpress.com/?p=20672