December 23, 2024

निजी स्कूल में ऑनलाइन क्लास के बीच चलने लगा अश्लील वीडियो, आरोपी के तलाश में पुलिस

0

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक निजी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब जूम एप में अचानक अश्लील वीडियो चलने लगी।

online-class1

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक निजी स्कूल में ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब जूम एप में अचानक अश्लील वीडियो चलने लगी। ये सब देख टीचर और बच्चों के होश उड़ गए। निजी स्कूल की प्राचार्य ने मामले की​ शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई है।


जानकारी के अनुसार शहर के स्कूलों में हर दिन की तरह बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जूम एप के जरिए हो रही थी। इस बीच अज्ञात बदमाशों ने एप्प को हैक कर लिया। इसके बाद उसमें में अश्लील वीडियो पोस्ट कर दिया। इस घटना से बच्चों और टीचरों में हड़कंप मच गया। निजी स्कूल की शिकायत पर कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच शुरू कर दी है।


जरूरी है कानूनी कार्रवाई
कोरोना संक्रमण काल से देश कब मुक्त होगा, फिलहाल इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई और भविष्य से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। ऐसे में पढ़ाई के वैकल्पिक व्यवस्था अनिवार्य है। लिहाजा एप्स का उपयोग होना तय है। पर इन एप्स में किसी तरह की छेड़छाड़ कर उसमें गंदगी परोसने वालों को सबक सिखाना भी आवश्यक है, ताकि और शरारत करने से रोका जा सके।

Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20647http://bhupeshexpress.com/?p=20647

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed