ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चदू ने अपने टीम के साथ रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चदू ने अपने टीम के साथ रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ,11सुत्रीय मांगो को लेकर ओबीसी महासभा के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।
संवाददाता- कामिनी साहू
राजनांदगांव।ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चदू ने अपने टीम के साथ रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ,11सुत्रीय मांगो को लेकर ओबीसी महासभा के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल के नाम रायपुर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन ।
पिछड़ा वर्ग के उत्थान,न्याय एवं प्रगति हेतु शासन स्तर पर आवश्यक विषयक एवं ओ बी सी महासभा के द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन पत्र क्र Q – 02 ,क़ – 07 और क़ – 09 पत्र दिनांक 13-07-20 और 13/29-08 -20 का कार्यवाही बाबत ज्ञापन दिया गया ।
जैसे राष्ट्रीय जनगणना में ओ बी सी का कालम जुड़वाना
27% आरक्षण को लागू करना
आदिम जाति, अनुसुचित जाती की भांति पिछड़ा वर्ग का भी विभाग संचालित हो
थाना -तोरवा, महमंद ग्राम के नाबालिक बेटी दुष्कर्म एवं हत्या के दोषियों के विरुद्ध सख्त और कठोर कार्यवाही
जाती प्रमाण पत्र बनाने में सरलीकरण
इत्यादि 11 सूत्रीय माँग पत्र सौपा गया हैं
युवा प्रदेश प्रभारी मनोहर देवांगन ने मीडिया में यह खबर साझा करते हुए बताया कि कार्यक्रम में सेन, कोष्टा ,तेली ,कुर्मी, कहार एवं अन्य ओ बी बी समाज के लोग शामिल हुए थे
जिसमे असंगठित कामगार के प्रदेश महासचिव राजू साहू जी, महिला देवांगन समाज के प्रदेश अध्यक्ष किरण देवांगन जी, ओ बी सी शहर अध्यक्ष डिगेस्वर सेन जी, ग्रामीण अध्यक्ष राजेश नायक जी , पश्चिम अध्यक्ष उत्तम साहू जी ,जिला सचिव राज देवांगन, अधिकारी कर्मचारी अध्यक्ष हेमंत साहू, साहू समाज इकाई अध्यक्ष लेखराम साहू जी इत्यादि सैकड़ो सदस्य गण उपस्थित हुए थे।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20639http://bhupeshexpress.com/?p=20639