डीएलएड परीक्षा की समय सारिणी घोषित, दो पालियों में ऑफलाइन मोड में होंगे पेपर
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दी है। प्रदेश में 30 जुलाई से 7 अगस्त तक डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की परीक्षा आयोजित होगी ।
रायपुर।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड परीक्षा के लिए समय सारणी जारी कर दी है। प्रदेश में 30 जुलाई से 7 अगस्त तक डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन की परीक्षा आयोजित होगी ।
आपको बता दें कि प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की मुख्य और अवसर परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है।ये सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर दो पालियों में परीक्षा केंद्रों में ली जाएंगी । प्रथम पाली में सुबह 8:00 बजे से 11:30 बजे तक प्रथम वर्ष की परीक्षा जबकि द्वितीय पाली में दोपहर 1:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी ।