माना कैंप में बढ़ते अपराध को लेकर जनप्रतिनिधियों ने एसपी से की मुलाकात, कार्रवाई नहीं होने पर सौंपा ज्ञापन
रायपुर ग्रामीण विधानसभा नगर पंचायत माना कैंप में लगातार बढ़ते अपराध, नशे का कारोबार, जुआ,सट्टा को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोला है।
रायपुर।रायपुर ग्रामीण विधानसभा नगर पंचायत माना कैंप में लगातार बढ़ते अपराध, नशे का कारोबार, जुआ,सट्टा को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोला है। बढ़ते मामलों को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षद ने कई बार थाने में आवेदन किया,लेकिन कार्रवाई नहीं होता देख जनप्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।
एसपी को नगर पंचायत माना कैंप और आसपास हो रहे सट्टे और नशे के कारोबार के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें प्रमुख रुप से रायपुर शहर जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी,रायपुर ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक नंदकुमार साहू,रायपुर शहर जिला के उपाध्यक्ष श्यामा प्रसाद चक्रवर्ती, माना मंडल के भाजपा अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर ,नगर पंचायत माना कैंप के पार्षद संगीता सिंह, लोकमती ठाकुर, सपन मंडल, मृत्युंजय मंडल, अंजू बर्मन और भारतीय जनता पार्टी,युवा मोर्चा माना मंडल के अध्यक्ष नरेश पिल्ले, आईटी प्रकोष्ठ रायपुर जिला सह सहयोजक सुजीत सरकार के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Also read- http://bhupeshexpress.com/?p=20552http://bhupeshexpress.com/?p=20552