नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता, 3 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए, बडे़ खुलासे की उम्मीद
धमतरी – पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है़।दो अलग-अलग मामलों ने पुलिस ने न सिर्फ आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि इन्हें दवा सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी रोमलाल साहू को भी गिरफ्तार करने में सफलता मिली है़। पुलिस के मुताबिक 3311 कैप्सूल के साथ घनेंद्र कुमार को और 5760 नशीली कैप्सूल के साथ रायपुर निवासी संतोष उर्फ राजा मखीज को गिरफ्तार किया।दोनों से बरामद दवा की कीमत बाजार में करीब 60 हजार रूपए है। वहीं दोनों से अलग अलग पूछताछ करने पर उन्होंने अमलेश्वर निवासी रोमलाल साहू का नाम बता़या।जो नशीली दवाईयों का कारोबार और डिलीवरी करता है। पुलिस ने ग्राहक बनकर जाल बिछाया और रोमलाल साहू को नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ पकड़ा। आरोपी रोमलाल साहू से बडे़ खुलासे की उम्मीद है।
नए एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।।तीनों ही आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।