पुलिस का मानवीय चेहरा आया सामने, लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को भेजा घर
संवाददाता – विजय पचौरी
जगदलपुर – पुलिस ने मानवता की बड़ी मिसाल पेश की है।ड्यूटी के साथ-साथ पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान बस्तर आए मजदूरों की मदद की।ये सभी मजदूर रायपुर से बस्तर काम की तलाश में आए थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण फंस गए। जब इन सभी ने घर वापस जाने की सोची तो इनके सामने एक बड़ी समस्या थी । वो समस्या थी पैसों की। इस समस्या को लेकर सभी लोग पुलिस के पास पहुंचे.।पुलिस जवानों नेभी इनकी परेशानी को समझा और तुरंत मदद की। सभी मजदूरों को पुलिस ने पहले अच्छा भोजन कराया।
इसके बाद सभी लोगों को बस में बिठाकर रायपुर भेज दिया। पुलिस की इस मदद से सभी मजदूर अपने घर की ओऱ चल दिए।पुलिस के इस दरियादिली के लिए सभी मजदूरों ने एसपी जितेंद्र सिंह मीणा समेत बस्तर की पुलिस का कोटि-कोटि धन्यवाद किया है।