मुख्यमंत्री बघेल ने खरीफ फसल को खुले पशुओं द्वारा चराई से बचाने रोका-छेका अभियान का किया शुभारंभ
रायपुर| मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में खरीफ फसल को खुले पशुओं द्वारा चराई से बचने के लिए रोका-छेका अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रुद्रकुमार, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ एम.गीता, कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ एस.भारतीदासन, संचालक यशवंत कुमार उपस्थित थे|