December 23, 2024

सेल्फी लेने पर लगाया गया प्रतिबंध, जिला प्रशासन ने उठाया ये अहम कदम…

0
selfi

गुजरात| अगली बार जब आप गुजरात के एकमात्र हिल स्टेशन सापुतारा या डांग जिले के किसी भी पर्यटन स्थल पर जाएं तो सावधान रहें कि सेल्फी न लें. अगर सेल्फ लेते हुए पकड़े गए तो आप एक कानून तोड़ते हुए पकड़े जाएंगे. इसलिए लिए आपके ऊपर पुलिस कार्रवाई भी कर सकती है. डांग राज्य का पहला जिला है जहां किसी भी स्थान पर खासकर पर्यटन स्थलों पर सेल्फी लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. 23 जून को अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट टीके दामोर द्वारा सेल्फी पर रोक लगाने को लेकर एक सार्वजनिक अधिसूचना जारी की गई थी. इस अधिसचूना में दुर्घटना से बचाव के लिए मानसून के दौरान स्थानीय निवासियों को नदियों में कपड़े धोने, नहाने और अन्य काम करने पर भी रोक लगाई गई है. साल 2019 में स्थानीय प्रशासन ने वाघई-सपुतारा हाईवे औऱ झरनों पर सेल्फी लेने पर रोक लगा दी थी.

डांग में पर्यटकों की भारी भीड़
दामोर ने कहा कि मानसून की शुरुआत के साथ डांग में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी है. प्रकृति का आनंद लेने हुए कई लोग गैर-जिम्मेदाराना तरीके से सेल्फी लेते हैं. ऐसे में दुर्घटनाएं हो जाती है. ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अधिसचूना जारी की गई है.

स्थानीय नागरिकों पर भी प्रतिबंध
प्रशासन ने देखा कि सेल्फी लेना केवल पर्यटक स्थलों तक सीमित नहीं है. बल्कि सड़कों, चट्टानों, झरनों और नदियों पर भी लोग सेल्फी लेते हैं. दामोर ने कहा कि इस तरह के जोखिम भरे व्यवहार को देखते हुए पूरे जिले में ये आदेश लागू किया गया है. कोरोना प्रतिबंध हटाए जाने के बाद डांग में भारी मात्रा में पर्यटक आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed