तेज रफ्तार ट्रक भीड़-भाड़ इलाके में डिवाइडर से जा टकराई, लोगों ने भागकर बचाई जान
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़| सुकमा में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया आंध्र प्रदेश से छत्तीसगढ़ आम लेकर आ रही एक ट्रक तेज रफ्तार से मोड़ने के कारण डिवाइडर में जा टकराई और शहर के दुकानों में जा घुसी ट्रक इतना स्पीड था कि वह संभाल नहीं पाया और शहर में लगे डिवाइडर से जा टकराया और पलटी मारते हुए शहर खड़ी गाड़ियों और दुकानों में जा घुसा|
इस ट्रक में जो आम भरे हुए थे वह पूरे शहर में फैल गए और ट्रक के सभी चक्के ऊपर हो गए गनीमत यह रही कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर कंडक्टर और अन्य लोगों को कोई भी नुकसान नहीं हुआ आज एक बड़ा हादसा होते होते टाल गया|