बड़ी खबर: तीन खूंखार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, कई वारदातों में थे शामिल
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़| दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में चलाए जा रहे घर वापसी अभियान के तहत लगातार नक्सली लाल आतंक का रास्ता छोड़ मुख्यधारा में जुड़ रहे हैं घर वापसी अभियान की शुरुआत एक साल पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने की थी इन एक साल में 100 इनामी नक्सली सहित 378 नक्सलियों ने अब तक लाल गलियारा छोड़कर मुख्यधारा में प्रवेश किया है आज भी कई सालों से सक्रिय एक इनामी नक्सली सहित तीन नक्सलियों ने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है|
समर्पण करने आए नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल थे समर्पण करने आए नक्सलियों को सरकार की तरफ से दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि दस दस हजार रुपये दी समर्पण करने आए नक्सलियों से नक्सल गतिविधियों की अहम जानकारी निकलकर दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा पुलिस के सामने आ सकती है और भी बड़ी कामयाबी दंतेवाड़ा पुलिस को मिल सकती है|