VIDEO: दिल दहला देने वाली हत्या, छोटी सी बात को लेकर पति ने अपनी पत्नी को ही उतार दिया मौत के घाट
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर |से लगे ग्राम धुरगुड़ा में छोटी सी बात को लेकर पति ने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया बात इतनी सी थी कि वह घर की बाड़ी में लगे वास्ता फूल को बेचकर शराब पीने की कोशिश में जा रहा था तभी पत्नी ने रोकने की कोशिश की और विवाद इतना बढ़ गया कि बुधराम ने अपनी पत्नी सुखी को चार से पांच बार धारदार हथियार से सर पर कर दिए और अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया बुधराम नाग और उसकी पत्नी ग्राम धुरगुड़ा में अपनी बेटी के साथ रहते थे बुधराम शराब पीने का आदी था और रोज ही पत्नी के साथ उसका किसी ना किसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था आज सुबह बुधराम ने अपने घर पर लगे बांस के पेड़ से निकलने वाले फूल जिसे बस्तर में बास्ता के नाम से जाना जाता है और लोग इसे सब्जी बनाकर खाते हैं बुधराम इस बास्ता को बेचने जाने निकल रहा था तभी उसकी पत्नी ने इसका विरोध शुरू कर दिया|
देखें वीडियो:
विवाद इतना बढ़ा कि बुधराम गुस्से में आ गया और अपने पास रखे पारंपरिक हथियार से सुखी के सर पर चार से पांच बार ताबड़तोड़ बार कर दिए जिससे बुधराम की पत्नी के सर से खून बहने लगा और देखते ही देखते सुखी की मौके पर ही मौत हो गई इसकी जासनकारी गांव वालों को लगी गांव वाले घटनास्थल पहुंच गए और इस हत्याकांड को देख कर उनके मन में दहशत का माहौल देखने को मिला इसकी जानकारी तत्काल सिटी कोतवाली पुलिस को दी गई नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे वहां का मुआयना किया और महिला सुखी को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज डीम्रपाल भेज दिया है|
हत्या करने के बाद बुधराम फरार होने की फिराक में था बुधराम को पुलिस ने 1 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया है बुधराम जो आज सलाखों के पीछे खड़ा है उसे अब भी अफसोस नहीं है कि उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है अब यह सलाखों के पीछे नजर आ रहा है इसके चेहरे को देख लीजिए इतनी बड़ी घटना करने के बाद भी इसे कोई भी अफसोस या दुख नहीं हो रहा पुलिस ने बुधराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और आगे की विवेचना की जा रही है बुधराम को आज न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने इसे जेल का रास्ता दिखा दिया है छोटी सी बात को लेकर अपने पूरे परिवार को इस व्यक्ति ने नष्ट कर दिया ना ही इसके पास जमीन रही ना ही पत्नी इसकी किस्मत में सलाखें ही सलाखें मिली
बाइट : नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार