नदी किनारे शव मिलने से मचा हडकंप, अचानक आये बाढ़ में दह गया था युवक
प्रतापपुर। ग्रामीणों को आज सुबह नदी के किनारे उस युवक का शव मिल गया जो कल शनिवार को अचानक बाढ़ आने के बाद बह गया था।शव प्रतापपुर में नर्सरी के पास ही मिला,दूसरी तरफ सूरजपुर से आये गोताखोरों ने भी आज सुबह शव को खोजने प्रयास शुरू कर दिया था।
गौरतलब है कि समीपस्थ ग्राम पंचायत गोटगांव का 40 वर्षीय युवक रामरतन खेरवार बांकी नदी पार कर रहा था और अचानक बाढ़ आ जाने के बाद उसमें बह गया था।जानकारी मिलने के बाद सरपंच शंभूनाथ मरावी,पूर्व जनपद सदस्य अनिल सिंह व अन्य ग्रामीणों ने नदी के किनारे किनारे उसे ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिया था।एसडीएम सीएस पैंकरा के साथ एसडीओपी प्रशांत खांडे,तहसीलदार गरिमा ठाकुर,सीईओ निजामुद्दीन,बीएमओ डॉ राजेश श्रेष्ठ व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे और पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे थे।
इस बीच बीरबल गुप्ता के साथ गोताखोरों की टीम सूरजपुर से देर शाम प्रतापपुर पहुंच गई थी लेकिन शाम होने के कारण मिशन शुरू नहीं कर पाए थे।कल शाम जो ही पलढा में कुछ लोगों ने एक शव के बहने की जानकारी दी थी जिसके बाद संभावना व्यक्त की जा रही थी कि शव सरासोरो पहुंच गया होगा।इस उम्मीद के कारण गोताखोर वहीं आसपास से शव ढूंढने के प्रयास कर रहे थे कि जानकारी मिली कि शव नर्सरी के पास ही ग्रामीणों को मिल गया है।
सरपंच शम्भूनाथ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम से ही ग्रामीण रामनाथ के शव को ढूंढने के प्रयास कर रहे थे औराज सुबह भी नदी के किनारे किनारे शव देखते आगे बढ़ रहे थे।आज नदी में पानी कम हो गया था इसलिए नदी के किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ शव दिख गया।शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,सरपंच ने बताया कि पंचायत की ओर से तत्काल सहायता राशि परिवार को प्रदान की जाएगी।