December 23, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना टीकाकरण की बढ़ी रफ्तार, प्रदेश की करीब 25 प्रतिशत आबादी तक पहुंचा टीका

0
vaccine-1-1

रायपुर| छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और इसकी रोकथाम के लिए सभी आयु वर्ग के टीकाकरण का काम जोरों पर है। प्रदेश में पिछले दो दिनों से दो-दो लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं बीते पांच दिनों में सात लाख 70 हजार 804 नागरिकों को टीका लगाया गया है। राज्य में 21 जून को 91 हजार 172, 22 जून को एक लाख नौ हजार 353, 23 जून को एक लाख 58 हजार 472, 24 जून को दो लाख दस हजार 034 और 25 जून को दो लाख एक हजार 773 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

पहली और दूसरी डोज को मिलाकर प्रदेश में अब तक (25 जून तक) 84 लाख 78 हजार टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश की करीब 25 प्रतिशत आबादी को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। छत्तीसगढ़ इस मामले में देश के कई बड़े राज्यों से आगे है। बिहार, उत्तरप्रदेश, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना की तुलना में छत्तीसगढ़ में टीकाकरण का कवरेज ज्यादा है। देश में टीकाकरण का राष्ट्रीय औसत 19 प्रतिशत है।

प्रदेश में तीन लाख आठ हजार स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 15 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 46 लाख 53 हजार नागरिकों और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 18 लाख 44 हजार 248 युवाओं को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दो लाख 37 हजार स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख आठ हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के आठ लाख 55 हजार तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 56 हजार 631 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में अभी 13 लाख 51 हजार 676 टीके उपलब्ध हैं। इनमें नौ लाख टीके कोविशील्ड के और साढ़े चार लाख से अधिक टीके कोवैक्सीन के हैं।

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए किए गए प्रभावी उपायों से प्रदेश में संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार आ रहा है। 25 जून की स्थिति में संक्रमण की दर और गिरकर मात्र 1.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मार्च के आखिरी सप्ताह में प्रदेश की पॉजिविटी दर 8.5 प्रतिशत, अप्रैल में 30 प्रतिशत तथा मई के अंतिम सप्ताह में 4 प्रतिशत थी। चालू जून माह में अब तक औसत पॉजिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही है। प्रदेश की रिकवरी दर अभी 98 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.4 प्रतिशत है।

कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर अब तक प्रदेश में नौ लाख 72 हजार 372 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें से आठ लाख छह हजार 983 मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहकर और एक लाख 65 हजार 389 मरीजों ने कोविड अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में इलाज कराकर कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अभी कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या केवल 6889 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed