December 23, 2024

रिलायंस कंपनी की 44वीं वार्षिक आम बैठक आज, लॉन्च हो सकता है सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन

0
mukesh-ambani

नई दिल्ली| देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की आज 44वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) होने वाली है. इसमें कई बड़े ऐलान हो सकते हैं. सबकी निगाहें सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के लॉन्च पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि रिलायंस आज इसकी घोषणा कर सकती है. आज जियो फोन 5जी और जियो बुक को भी लॉन्च किया जा सकता है.


Reliance Jio और Google पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि दोनों कंपनियां कम कीमत वाला स्मार्टफोन बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं. ऐसे में आज रिलायंस की वार्षिक बैठक में इस फोन को पेश किया जा सकता है. इस फोन की कीमत महज 2500 रुपए तक हो सकती है. फिलहाल भारत में जो सबसे सस्ता 5जी फोन है वो है पोको M3 प्रो 5जी जिसकी कीमत 13999 रुपए है. मालूम कि जियो ने मुंबई में 5जी की टेस्टिंग शुरू कर दी थी.अब इन ट्रायल्स को जल्द ही दूसरे शहरों में भी बढ़ाया जाएगा.

ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं लॉन्च
रिलायंस की AGM मीटिंग में Jio-Google 5G स्मार्टफोन, Jio लैपटॉप, Jio 5G रोलआउट टाइमलाइन, और टेल्को द्वारा 5G संबंधित सेवाओं से जुड़ी अहम घोषणाएं हो सकती हैं. इन सभी प्रोडक्ट्स को इस साल मार्केट में उतारने का लक्ष्य है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी AGM 2021 में होल्डर्स और दूसरे लोगों को संबोधित कर सकते हैं. यह ऑनलाइन इवेंट, रिलायंस के यूट्यूब और साथ ही फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा सकता है.

कस्टम Android OS का हो सकता है इस्तेमाल
Jio 5G स्मार्टफोन कथित तौर पर Google के Android OS पर चलेगा जो कि कम कीमत वाले स्मार्टफोन के लिए तैयार किया गया है, लेकिन कंपनी Jio 5G फोन के लिए एक कस्टम Android OS का उपयोग कर सकती है जिसे JioOS कहा जाता है. Jio 5G फोन पर Jio सेवाओं को एकीकृत करने के लिए यह अनुकूलित Android संस्करण महत्वपूर्ण होगा.

भारत में Jio 5G फोन की कीमत
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, जियो 5जी फोन की कीमत करीब 4,000 रुपए होगी. यह भारत का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन होगा. कंपनी की योजना दो साल के भीतर Jio 5G फोन की 150 से 200 मिलियन यूनिट बेचने की है. उम्मीद की जा रही है कि Reliance Jio 5G फोन को किफायती Jio प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के साथ इसे मार्केट में उतारेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed