VIDEO: राजनांदगावं मे भालू दिखने से मचा हड़कंप, भालू देखने लोगों की लगी भीड़
संवाददाता : कामिनी साहू
राजनांदगावं। राजनांदगावं मे भालू दिखने से इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम क्षेत्र के बजरंग नगर मे भालू दिखा हैं।
देखें वीडियो
पेड पर चढा दिखा भालू। भालू दिखने से ईलाके मे देखने के ग्रामीणों की भीड मच गई है। फिलहाल भालू दिखने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुची। मामला राजनांदगावं के मोहरा वार्ड के बजरंग नगर का हैं।