कोरोना संकट के बीच बेटी को लेकर सतर्क अनुष्का इस साल नहीं करेंगी शूटिंग
मुंबई| अनुष्का शर्मा ने इसी साल 11 जनवरी को बेटी वामिका को जन्म दिया। पति विराट कोहली के साथ वे पैरंटहुड को एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच खबर है कि अनुष्का का इस साल काम पर लौटने का इरादा नहीं है। उनकी प्राथमिकता बेटी है और कोरोना महामारी के इस दौर में वे बाहर निकलकर किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहतीं। वह भी ऐसे में, जबकि सब कुछ निश्चित है। डॉक्टर्स ने कोरोना की तीसरी लहर की भविष्यवाणी की है और दावा किया है कि यह खासकर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है। इसी को ध्यान रखते हुए अनुष्का प्रोटोकॉल का पालन कर रही हैं और बाहर बिल्कुल नहीं निकल रही है। उन्होंने अपनी टीम को इस साल किसी भी शूटिंग का प्लान न बनाने का निर्देश दिया है। फिल्मों की बात करें तो अनुष्का पिछली बार शाहरुख खान स्टारर ‘जीरो’ (2018) में दिखाई दी थीं।
स्वरा भास्कर बोलीं- चुनाव प्रचार करने पर 3-4 ब्रांड्स ने डील तोड़ दी थी
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की शॉर्ट फिल्म ‘दोबारा अलविदा’ हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म में गुलशन देवैया उनके को-स्टार हैं। मीडिया से खास बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ी बातों के साथ-साथ पर्सनल-प्रोफेशनल बाते भी शेयर कीं और बताया कि जब वह चुनाव प्रचार कर रहीं थी तब 3-4 ब्रांड्स उनसे डील तोड़ दी थी और फिर जब उन्होंने ठफउ का विरोध किया तब एक ब्रांड ने उन्हें बाहर निकाल दिया था। ‘दोबारा अलविदा’ एक बहुत ही प्यारी कहानी है। मुझे लगता है कि यह एक ऐसा अनुभव है, जो दुनिया में हर किसी के साथ हुआ होगा। किसी ऐसे शख्स से अलविदा कहना, जिससे आपका करीबी का राब्ता रहा है, जिससे आप मोहब्बत करते हैं, उन्हें अलविदा कहना, फिर भी कुछ बकाया रह जाना, यह अनुभव हम सबको पता है। यह बड़ी रिलेटेबल कहानी है। वैसे तो डायरेक्टर शशांक सिंह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने हमेशा मेरी बड़ी मदद की है। मुझे पता था कि वे जिंदगी के पड़ाव में जब कदम उठाएंगे तब मैं उनका साथ दूंगी। लेकिन जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तब बहुत अच्छा लगा। एक होता है कि चलो, दोस्त के लिए कर रहे हैं। मगर एक होता है कि खुशी-खुशी शामिल होना चाहते हैं, क्योंकि यह बेहतरीन प्रोजेक्ट है। मेरे लिए बेहतरीन प्रोजेक्ट वाली बात थी, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनने के लिए खुशी-खुशी तैयार हो गई।
मनोज वाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन 3’ में दिख सकते हैं विजय सेतुपति
मनोज वाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ के दूसरे सीजन में साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी बड़े सरप्राइज पैकेज के रूप में सामने आईं। अब चर्चा है कि वेब सीरीज के तीसरे सीजन में साउथ इंडियन अभिनेता विजय सेतुपति विलेन की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इसके बाद से दूसरे सीजन की तरह तीसरे सीजन में भी सस्पेंस की भरपूर उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सेतुपति को सीरीज के दूसरे सीजन के लिए श्रीलंकाई आतंकवादी के किरदार के लिए अप्रोच किया गया था। लेकिन अज्ञात कारणों से उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया था। सेतुपति इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘मास्टर’ से साउथ इंडिया के साथ-साथ हिंदी बेल्ट में भी खास पहचान बना चुके हैं।
डिजिटल डेब्यू को लेकर नर्वस हैं शाहिद कपूर, खुद बताई इसकी वजह
शाहिद कपूर ‘द फैमिली मैन’ फेम राज एंड डीके की अपकमिंग वेब सीरीज से डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। हालांकि, शाहिद अपनी इस नई जर्नी को लेकर नर्वस हैं। उन्होंने एक बातचीत में कहा, “मैं अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर काफी नर्वस हूं। क्योंकि मुझे वाकई लगता है कि जिन्हें बड़े पर्दे पर पसंद किया जाता और प्यार दिया जाता है, जरूरी नहीं कि उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सराहा जाए।” शाहिद अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ के 2 साल पूरे होने के मौके पर फैन्स के साथ इंटरेक्ट कर रहे थे। शाहिद के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे साउथ इंडियन फिल्म ‘जर्सी’ के हिंदी रीमेक में दिखाई देंगे। इसके अलावा चर्चा है कि वे ‘कहानी’ फेम सुजॉय घोष के निर्देशन में भी एक थ्रिलर फिल्म करने वाले हैं।