देश में पिछले 24 घंटे में 81 हजार से ज्यादा लोगों ने दी कोरोना को मात, अब तक कुल 2.89 करोड़ लोग रिकवर
नई दिल्ली| देश में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. संक्रमितों के मुकाबले दोगुने मरीज रिकवर हो रहे हैं. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर 6 लाख 62 हजार 521 हो गए हैं. वहीं, आज लगातार कोरोना वायरस के केवल 42,640 मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना से 81,839 लोग ठीक हुए है. इसको मिलाकर देश में अब तक कुल 2,89,26,038 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 96.49 फीसदी हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.56 फीसदी है. हालांकि, अभी भी कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करने को कहा जा रहा है.
कोरोना के सामने आए 42,640 नए मामले
देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के 42,640 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,99,77,861 हो गई है. साथ ही 1,167 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या का आंकड़ा 3,89,302 हो गया है. इसके अलावा 81,839 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,89,26,038 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,62,521 है.
देश में एक दिन में लगी रिकॉर्ड वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सोमवार को देश में एक दिन में 86.16 लाख (86,16,373) लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. ये अब तक दुनिया में एक दिन में सबसे ज़्यादा वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड है. इसमें सबसे ज्यादा योगदान मध्य प्रदेश का रहा. राज्य ने 15.42 लोगों का टीकाकरण कर लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया. वहीं देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा बढ़कर 28,87,66,201 हो गया है.