वर्चुअल योगाभ्यास में शामिल होने बस्तर जिले में 58 हजार 832 लोगों ने कराया पंजीयन, सांसद, विकास प्राधिकरण अध्यक्ष, संसदीय सचिव, सहित जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों ने किया योगाभ्यास
संवाददाता : विजय पचौरी
जगदलपुर| अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तन-मन को स्वस्थ रखने हेतु बस्तर जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया। कोरोना संक्रमण के कारण सामुदायिक स्थलों में योग शिविरों का आयोजन नहीं किया गया, लेकिन लोगों ने इस महत्वपूर्णं अवसर पर योग करते हुए अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में अपलोड किए। इनमें सांसद दीपक बैज, बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, महापौर सफीरा साहू सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा संभाग आयुक्त जी.आर चुरेन्द्र, आईजी पी.सुन्दर राज, कलेक्टर रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चैधरी सहित जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों ने योगाभ्यास किया|
समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्चुअल योगाभ्यास में शामिल होने के लिए बस्तर जिले के 58 हजार 832 लोगों ने योग आयोग द्वारा दिए गए लिंक पर अपना पंजीयन कराया था और बड़े ही उत्साह के साथ योग का अभ्यास किया।
बस्तर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से भी योग अभ्यास करते हुए पर्यटन समिति के सदस्यों ने तन-मन को स्वस्थ रखने का संदेश दिया। बस्तर जिले में वर्चुअल योगाभ्यास को लेकर सभी वर्गों के लोगों में खासा-उत्साह देखने को मिला।