कोरोना वैक्सीन लगाने के एवज में वसूली करने वाली मुख्य महिला आरोपी और उसका पति गिरफ्तार,आरोपी महिला मेकाहारा में स्टाफ नर्स के पद पर है पदस्थ
रायपुर – कोरोना वैक्सीन के नाम पर मरीजों से अवैध वसूली करने के मामले में मेकाहारा की नर्स दीपादास और उनके पति के खिलाफ सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गैंग के लोग कोरोना मरीजों को टिका लगाने की बात कहकर झांसे में लेते थे और 10 से 11 हजार रुपए वसूल लेते थे। जानकारी यह भी है कि गैंग के लोगों को मेकाहारा अस्पताल से मरीजों की लिस्ट मिलती थी, जिसके बाद वे फोन पर उन्हें अपनी जाल में फंसाते थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।