VIDEO: माओवादी विरोधी अभियान के तहत् डी-माईनिंग के दौरान 10 किलोग्राम का पाईप बम बरामद
संवाददाता : विजय पचौरी
छत्तीसगढ़ |बीजापुर जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना मिरतुर एवं छसबल कैम्प बेचापाल की संयुक्त पार्टी माओवादी विरोधी अभियान पर मिरतुर, बेचापाल, की ओर निकली थी मिरतुर कोकोड़ी पारा के पास निर्मित पुलिया के पास माओवादी द्वारा सुरक्षा बलों को क्षति पहुचाने के आशय से 10 किग्रा का पाईप बम लगाया गया था ।
देखें वीडियो:
जिसे बीडीएस टीम द्वारा मौके पर निष्क्रिय कर बरामद किया गया । माओवादियों द्वारा आईईडी कमांड स्वीच सिस्टम से लगाया गया था सुरक्षा बलों की सुझबुझ एवं सतर्कता से माओवादियो के नापाक इरादों को विफल किया गया ।