खुलासा: भूत के साथ रहती थी पूजा बेदी की बेटी अलाया
नयी दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री पूजा बेदी की अभिनेत्री बिटिया ने अपनी फिल्म से पहले एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में यह कहकर सनसनी फैला दी है कि वह न्यूयार्क में जिस घर में रहती थी वहां एक भूत भी रहता था। जवानी जानेमन से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस पूजा बेदी की बेटी अलाया एफ अब बॉलीवुड का एक नामी चेहरा बन गई हैं. अलाया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. और फैंस के साथ अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती है, लेकिव हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी का वो किस्सा शेयर किया जो बेहद डरावना और खौफनाक है। अलाया ने इंटरव्यू में बताया है कि उनके न्यूयॉर्क वाले घर में उन्हें जोर से चलने की आवाज सुनाई देती थी, यहां तक की उनका शॉवर अपने आप चालू हो जाता था. और एक बार तो उनका सामना भूत से भी हो गया था. अलाया ने बताया कि, मैं न्यूयॉर्क के जिस अपार्टमेंट में रहकर पढ़ाई करती थी, उसमें एक भूत भी रहता था. आधी रात को मुझे तेज कदमों की आहट सुनाई देती थी. कभी-कभी तो शॉवर अपने आप चालू हो जाता।
उन्होंने आगे बताया कि, मुझे लगा कोई मुझे छूकर मेरे पास से निकला है. फिर लगा कि कोई मेरे आगे से भागता हुआ निकला है. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था कि ये सब हो क्या रहा है. फिर मुझे लगा कि इस घर में कुछ तो है जो बहुत ही भयानक है. यहां पर पक्का कुछ तो गड़बड़ हो रही थी. इस घटना के बाद मैं घर वापस नहीं जाना चाहती थी। बता दें कि अलाया एफ फिल्म जवानी जानेमन से अपने करियर की शुरुआत की थी. उसमें वो सैफ अली खान की बेटी बनी थी. इसके अलावा उन्होंने हाल ही में वो एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। बता दें कि अलाया को फिल्मफेयर का बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी मिल चुका है।