ऑफर: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट से सैलून में मिलेगी 50% की छुट
तमिलनाडु| देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना (Corona) की रफ्तार में कमी आई है. लेकिन खतरा अभी टला नहीं है क्योंकि तीसरी लहर की भी अटकलें लगाई जा रही हैं. ऐसे में संक्रमण के खतरे से बचने के लिए लोगों से लगातार वैक्सीन लगवाने की अपील की जा रही है. सरकारें भी कई अभियानों के तहत लोगों में वैक्सीन के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रही है. इसी बीच तमिलनाडु के एक सैलून से भी ग्राहकों के लिए ऑफर की खबर सामने आई है.
तमिलनाडु के मदुरई शहर में एक सैलून मालिक ने अपनी दुकान के बाहर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें लिखा है कि कोरोना वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट के साथ आने वाले लोगों को 50% का डिस्काउंट मिलेगा. ऐसे लोगों को छूट मिलेगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा ली होगी.
जागरूकता के लिए दिया ये खास ऑफर
इस सैलून के मालिक कार्तिकेयन कहते हैं कि हमने अपनी दुकान पर आने वाले लोगों को ये आधी छूट इसलिए दी है, ताकि लोगों में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुकता बढ़ सके.इस दुकान मालिक ने कहा कि देश में कोरोना के तीसरी लहर के खतरे से अगर हमें बचना है तो अच्छा होगा कि पहले से ही हम वैक्सीन का डोज लगवा लें. इसलिए मैं चाहता हूं की तीसरी लहर से पहले सभी लोग वैक्सीन लगवा लें.