बड़ी खबर: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
बस्तर| जगदलपुर-दंतेवाड़ा बार्डर पर शुक्रवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक महिला नक्सली के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक आज बस्तर एवं जिला सुकमा के सरहदी क्षेत्र चांदामेटा, पटेलपारा, गदमेपारा, अण्डालपारा, तुलसी डोंगरी, पयारभांट एवं आसपास के क्षेत्र में सीपीआई माओवादी दरभा डिवीजन अंतर्गत कांगेरघाटी एरिया कमेटी के माओवादियों की उपस्थिति की सूचना पर जिला बस्तर एवं जिला दन्तेवाड़ा की डीआरजी टीम, जिला पुलिस बल सुकमा, सीआरपीएफ 80वीं वाहिनी एवं 227वीं वाहिनी का बल नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना किया गया था।
देखें वीडियो:
इस दौरान प्रातः 08ः00 बजे चांदामेटा एवं पयारभांट जंगल के मध्य माओवादी एवं बस्तर डीआरजी के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ पश्चात् सर्चिंग के दौरान 01 महिला वर्दीधारी माओवादी का शव, 01 एके-47 रायफल, 02 पिस्टल, 12 बोर बंदूक, 01 भरमार बंदूक एवं भारी मात्रा में माओवादी कैम्प की सामग्री बरामद की गई। फिलहाल आसपास क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।