December 23, 2024

71 के हुए ‘डिस्को डांसर’, कौन था पहला प्यार? किस-किस से रचाई थी शादी…..

0
HBD mithun

मुंबई| पिछले चार दशकों से फिल्म जगत में अपनी पैठ बनाने वाले डिस्को डांसर यानी मिथुन चक्रवर्ती आज पूरे 71 बरस के हो गए हैं…. मिथुन ने न सिर्फ अपनी फिल्मों और अभिनय से अपने चाहने वालों को प्रभावित किया बल्कि अपनी प्रेम कहानियों के जरिए भी वे खूब चर्चित रहे। बहुत कम लोगों को ही पता होगा कि मिथुन का पहला प्यार कौन था और किन खूबसूरत अभिनेत्रियों से मिथुन ने विवाह भी रचाया। आइए आज आपको बताते हैं ऐसी ही कुछ राज की बातें। करीब 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले मिथुन अब 71 साल के हो गए हैं. 16 जून 1950 को हैदराबाद में जन्में इस अभिनेता की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों खूब सुर्खियों में रही है. मिथुन दा की लव लाइफ भी खबरों के बीच रही है. आज हम आपको मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी से मिलवाएंगे जिनके हुस्न के पीछे दुनिया पागल हुआ करती थी। जी हां, मिथुन चक्रवर्ती की पहली पत्नी का नाम हेलेना ल्यूक  है. 70 के दशक में हेलेना फैशन वर्ल्ड का जाना-पहचाना नाम थीं.

उनके हुस्न और उनकी खूबसूरती की चर्चा होती थी. हेलेना ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया जिसकी शुरुआत उन्होंने जुदाई फिल्म से की थी. हेलेना ज्यादा वक्त तक फिल्मी दुनिया का हिस्सा नहीं रह पाई। बताया जाता है कि मिथुन हेलेना के प्यार में पागल थे. सुबह से लेकर शाम तक वो उनके साथ ही रहना चाहते थे. साल 1979 को दोनों ने शादी कर ली मगर मिथुन के प्यार की कशिश कम हो गई और यह शादी महज 4 महीने ही चल पाई. शादी के बाद ही मिथुन का दिल अब योगिता बाली पर आ चुका था जिनसे उन्होंने बाद में शादी भी रचाई. मिथुन ने 1982 में एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी की थी, जो उनकी दूसरी पत्नी हैं। हेलेना से शादी के पहले मिथुन का सारिका ठाकुर से भी अफेयर था. बता दें कि 80 के दशक के सुपरस्टार का कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ अफेयर रहा. इनमें श्रीदेवी का नाम भी शामिल है. मिथुन दा को 1980 के दशक में एक्ट्रेस श्रीदेवी से प्यार हो गया था और खबरों के मुताबिक दोनों ने चुपचाप शादी भी कर ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed