December 23, 2024

‘गदर’ फिल्म के 20 साल पुरे, एक बार फिर हैंडपंप उखाड़ते नजर आएंगे सनी देओल!

0
gadar

मुंबई| सनी देओल अभिनीत भारत पाकिस्तान के रिश्तों पर बनी विवादास्पद और बेहद चर्चित फिल्म गदर एक बार फिर चर्चा में है…… आज इस फिल्म को बने पूरे 20 साल हो गए हैं…. और चर्चा यह भी है कि एक बार फिर इसके निर्माता गदर का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं… हालांकि इसमें सनी देओल होंगे या नहीं होगे…यह तो वक्त बताएगा लेकिन फिल्म में सनी के बेटे का किरदार निभाने वाला छोटा सरदार जरूर हीरो के रूप में दिखाई  देगा। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर एक प्रेम कथा आपने जरूर देखी होगी, जी हां, 15 जून को इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 20 साल हो जाएंगे. ये फिल्म 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था जिस वजह से इस फिल्म ने इतिहास रच दिया था. इस फिल्म के निर्माता जी स्टूडियो थे वहीं इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था. इस फिल्म में हमें सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी साथ में नजर आई थी जो दर्शकों के दिलों पर राज करने लगी थी.

आपको बता दें, अमीषा पटेल ने दर्शकों के प्रति अपनी दीवानगी का एक अलग दौर देखा है. जो बेहद खास था। ये बहुत कम ही लोग जानते हैं कि गदर के साथ बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की फिल्म लगान भी रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों का अपना एक अलग जलवा था. जहां ये दोनों ही फिल्में कई हफ्तों तक सिनेमाघरों की शान बनी रहीं. दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुईं और भारतीय सिनेमा में कल्ट क्लासिक बन गईं. आज फिल्म के रिलीज के 20 साल गुजरने के बाद इस फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने इसपर कुछ बातें कहीं हैं. वो कहते हैं ”मैं आज बिना किसी बदलाव के फिल्म बना सकता हूं, और यह एक बड़ी सफलता होगी. यह एक रियल सिनेमा था, क्योंकि हमने इस फिल्म में भी रामायण के अंश को रखा था, जब राम भगवान सीता को लेने लंका जाते हैं, हमने भी अपनी फिल्म में कुछ ऐसा ही दिखाया जो बहुत ही मिलता झूलता सा था.

जिस वजह आज भी हम इस कहानी को पूरी तरह से अपने दिल में बसा कर बैठे हुए है। कई बार लोग उनसे इस फिल्म के सीक्वल के बारे में सवाल पूछते हैं, जिसका जवाब उन्होंने ने अब दे दिया है, वो कहते हैं, कि “जिस दिन मैं सही प्लॉट को क्रैक कर लूंगा, जो नाटक और यथार्थवाद के संयोजन की पेशकश करेगा, मैं सीक्वल पर काम करना शुरू कर दूंगा. मेरा बेटा उत्कर्ष, जिसने फिल्म में सनी के बेटे जीता की भूमिका निभाई है, बड़ा हो गया है, इसलिए दूसरी किस्त की गुंजाइश है ” अब अनिल ने जब खुद ही कह दिया है कि वो इस फिल्म के लिए तैयार हैं तो ये फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होने वाली है. अनिल की बातों को सुनकर लगता है इस फिल्म से अनिल के बेटे उत्कर्ष बॉलीवुड में अपना दमदार डेब्यू प्लान कर हैं. देखना होगा इस फिल्म की घोषणा अब कब होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed