सेल्फी ने ले ली MBBS की छात्रा की जान, भाई के साथ घूमने निकली थी मृतिका, और….
मध्य प्रदेश| मध्य प्रदेश के इंदौर में एक सेल्फी के चक्कर में लड़की की जान चली गई. सेल्फी लेने के चक्कर में मेडिकल की छात्रा रेलवे ओवरब्रिज से गिर गई. जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इंदौर की रहने वाली ये लड़की सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में MBBS की थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. चूंकि प्रदेश में लॉकडाउन लगा हुआ है तो ऐसे में युवती इंदौर में स्थित अपने घर आई हुई थी. जिस दौरान ये हादसा हुआ. उस समय लड़की का भाई भी उसके साथ था. वो दोनो भाई-बहन एक साथ बाहर घूमने निकले थे. सभी उसी दौरान यह हादसा हुआ.
जेंद्रनगर पुलिस ने बताया कि शनिवार को सिलीकान सिटी निवासी 21 साल की नेहा आरसे अपने भाई के साथ घूमने निकली थी. रात करीब 8 बजे दोनों राजेंद्र नगर रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचे. वहां पहुंचने के बाद भाई चिप्स लेने चला गया. तभी नेहा ने सेल्फी लेने का सोचा और वो ओवरब्रिज से सेल्फी लेने लग. तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ा और वो नीचे गिर गई. इस हादसे के फौरन बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. नेहा के पिता राजेंद्र आरसे पॉली हाउस संचालित करते हैं. युवती के रिश्तेदार रामलाल ने बताया कि भाई बहन घर से घूमने निकले थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. नेहा सागर से MBBS थर्ड ईयर में थी और लॉकडाउन के बाद अपने घर आई हुई थी.
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात चेतना हॉस्पिटल से सूचना आई थी कि राजेंद्र नगर ब्रिज से गिरने से एक युवती की मौत हो गई है. प्रथम दृष्ट्या हादसा ही लग रहा है. पीएम कराया गया है, रिपोर्ट का इंतजार है. स्पष्ट तरीके से रिपोर्ट के आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा. वहीं इस घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे हैं. परिवार को यकीन नहीं हो रहा कि अब उनकी बेटी उनके बीच नहीं रही.