BJP विधायक के मौत की फैली झूठी खबर, परिवार वालों का हाल बेहाल
राजस्थान| राजस्थान में उदयपुर जिले के झाडोल से बीजेपी के विधायक बाबूलाल खराडी की मौत की सूचना रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस सूचना के वायरल होते ही खराडी के परिजनों का बुरा हाल हो गया. घर वाले रो-रोकर परेशान हो गए. लोगों ने सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धाजंलि देनी शुरू कर दिया. हालांकि ये जानकारी महज एक झूठी अफवाह थी, क्योंकि खुद खराडी ने अपनी फोटो पोस्ट करके अपने ठीक होने की बात कह दी थी.
जैसे ही ये झूठी अफवाह वायरल हुई तो पुलिस फौरन जांच में जुट गई. पुलिस ने आरोपी को चिन्हित तो कर लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. झाडोल के सर्किल अधिकारी गिरधर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने खराडी के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर साझा की. उसे चिन्हित कर लिया गया है. वह उदयपुर में ही रह रहा है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ने इस तरह की झूठी सूचना साझा की है. इस संबंध में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है. किसी ने कोई शिकायत नहीं दी है. शांति भंग के संबंध में कार्यवाही की जा रही है. मामला केवल सोशल मीडिया पर चल रहा है.
बता दें की परिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से जब खराडी की मौत की सूचना मिली तो परिवार के लोग विधायक से संपर्क करने की कोशिश करने लगे , लेकिन ग्रामीण इलाकों में होने के चलते उनसे संपर्क नहीं हो पाया. इससे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. जब विधायक को इस अफवाह की जानकारी मिली तो उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क कर अपने स्वस्थ होने की खुद जानकारी दी.